Saturday, 10 October 2015

Valley of Flowers

फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान -

उत्तराखण्ड के चमोली जिले के म्यूनडार गाँव की सीमा पर समुद्र तल से 3600 मीटर की ऊँचाई पर नर और गंध मादन पर्वतों के बीच स्थित फूलों की घाटी को 6 नवम्बर 1982 में फूलों की घाटी घोसित किया गया है। यहाँ पुष्पावती नदी बहती है जो की कामेट पर्वत ( पुष्पतोया ताल )से निकलती है। 

  

पुष्पावती नदी

फूलों की घाटी को ढूँढने का श्रेय पर्वतारोही फ्रैंक स्मिथ (Frank Smythe)को जाता है। सन 1931 में कामेट पर्वत पर चढ़ने के बाद गंदमादन पर्वत श्रृंखला से होकर बद्रीनाथ जा रहे थे तो उन्हें यहां फूलों की घाटी के दर्शन हुए। उन्होनें यहां व्यापक सर्वेक्षण कर पुष्पों तथा वनष्पतियों की 2500 किस्में ढूंढ निकाली ,जिनमें से २५० किस्म के बीज वो अपने साथ विदेश ले गए। फ्रैंक स्मिथ की बुक द वैली ऑफ़ फ्लावर प्रकाशित होने पर पूरी दुनिया का ध्यान इसकी ओर गया। 

Frank Smythe







No comments:

Post a Comment